राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के खुरेजी खास क्षेत्र में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन के लिए लोगों के एकत्र होने के कारण यातायात प्रभावित रहा। कानून का विरोध करने के लिए मौजूद लोगों में अधिकतर महिलाएं थीं। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की संख्या 100 से कुछ कम थी और उन्होंने खुरेजी खास मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क पर धरना दिया व प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी इस कानून को वापस लेने की मांग कर रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क के एक तरफ प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया। यातायात का परिचालन जारी रहा लकिन यहां से गाड़ियों की आवाजाही की रफ्तार बहुत धीमी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सड़क खाली करने के लिए हमने उनके साथ बातचीत कर उन्हें मनाने की भी कोशिश की।’’ उन्होंने कहा कि बातचीत के बाद कई प्रदर्शनकारी मौके से चले गये जबकि कुछ लोग अब भी संशोधित नागरिकता कानून एवं राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी के खिलाफ धरने पर हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रदर्शन अबतक शांतिपूर्ण रहा है। हमें उम्मीद है कि वे बहुत जल्द ही सड़क को खाली कर देंगे ताकि यातायात का परिचालन सुचारू हो सके।’’ उन्होंने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है और स्थिति पूरी तरह नियंण में है।