नई दिल्ली। राज्यसभा के नवनियुक्त नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा के साथ विचार-विमर्श किया। जानकार सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 18 जुलाई को सर्वदलीय बैठक होगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूद रहने की संभावना है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 18 जुलाई को संसद के निचले सदन में सदन के नेताओं की सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे। एक सर्वदलीय बैठक संसद के प्रत्येक सत्र की शुरुआत से पहले इसकी सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के लिए एक प्रथागत प्रक्रिया है। 13 अगस्त को समाप्त होने वाले संसद सत्र में सरकार के एजेंडे में कई विधेयक भी हैं। 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के लिए कांग्रेस पार्टी महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वरिष्ठ विपक्षी नेताओं शरद पवार और ए के एंटनी से मुलाकात की। समझा जाता है कि सिंह ने विवाद से जुड़ी ताजा जानकारियों से दोनों वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ लिया था। संसद के मानसून सत्र से पहले दोनों पूर्व रक्षा मंत्रियों के साथ सिंह की हुई इस मुलाकात से अवगत जानकारों के मुताबिक रक्षा मंत्री ने विपक्षी नेताओं को लद्दाख क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों के बारे में भी बताया गया। बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एंटनी को अपने आवास पर बैठक के लिए बुलाया था। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है। सिंह लोकसभा में सदन के उपनेता भी हैं। इस मुलाकात को संसद सत्र से पहले विपक्षी नेताओं को साधने के सरकार के प्रयास के तौर पर भी देखा जा रहा है। कांग्रेस ने पहले ही संकेत दिया है कि वह इस मुद्दे को संसद सत्र में उठाएगी।

Previous articleसिंधिया के बीजेपी में जाने पर उन्हें बचाना था अपना घर: राहुल गांधी
Next articleकोरोना के कारण सदन में हंगामे की संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here