नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र सोमवार 19 जुलाई से विधिवत आरंभ होने जा रहा है। इससे पहले सरकार की मंशा सभी राजनीतिक पार्टियोँ को साथ लेकर चलने की है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की है। हालांकि यह मुलाकात किसको लेकर हुई है यह बात सामने नहीं आई है। लेकिन मुलाकात के बाद अटकलों का दौर जारी है। इससे पहले राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने मनमोहन सिंह और शरद पवार से मुलाकात की थी। शरद पवार की यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे समय पर हो रही है जब महाराष्ट्र में भी राजनीतिक उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है। माना जा रहा है कि शरद पवार इन दिनों कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता नाना पटोले लगातार उद्धव ठाकरे और शरद पवार को लेकर टिप्पणी करते रहते हैं।

Previous articleपैरामिलिट्री फोर्स की सतर्कता से ही हमारी सीमाओं की सुरक्षा संभव : अमित शाह
Next articleभारत में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 40 करोड़ के करीब पहुंचा, 38.79 लाख टीके की खुराक दी गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here