नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के अवसर पर 125 रुपए का एक विशेष स्मारक सिक्का जारी करेंगे और एक सभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कायार्लय के अनुसार पीएम मोदी वीडियो कॉफ्रेन्स के माध्यम से शाम को आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। स्वामी जी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की स्थापना की थी जिसे आमतौर पर हरे कृष्ण आंदोलन के रूप में जाना जाता है। इस्कॉन ने श्रीमदभागगवद् गीता और अन्य वैदिक साहित्य का 89 भाषाओं में अनुवाद किया जो दुनिया भर में वैदिक साहित्य के प्रसार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। स्वामीजी ने 100 से अधिक मंदिरों की भी स्थापना की और दुनिया को भक्ति योग का मार्ग दिखाने वाली कई किताबें लिखीं। इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

Previous articleसीबीआई की अदालत ने 8 दोषियों को सुनाई 7 साल कैद की सजा 2 रिहा
Next articleटूटी आसाराम की आशा आयुर्वेदिक इलाज के लिए सुप्रीम कोर्ट का जमानत देने से इनकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here