सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि, नमाज की सूचना देने या नमाज के दौरान तेज आवाज में संगीत बजाना भी उल्लंघन की सूची में रखा गया है। सऊदी अरब सरकार ने सार्वजनिक व्यवहार के कई नियमों का ऐलान किया है कि जो शनिवार से लागू हो गए हैं और इनमें 19 प्रकार के उल्लंघनों पर पेनल्टी का प्रावधान रखा गया है।

इन चीजों पर लगाई पेनल्टी..
इन नियमों में रिहायशी इलाकों में तेज आवाज में गाने बजाना, पालतू जानवरों के मल-मूत्र ना उठाने और सड़क पर थूकने पर भी पेनल्टी का प्रावधान है। नए नियम ऐसे वक़्त में आए हैं जब सऊदी अपने दरवाजे विदेशी पर्यटकों के लिए भी खोल रहा है। उल्लंघनों की फेहरिस्त में यौन व्यवहार सहित नैतिकता के विपरीत व्यवहारों को भी उल्लंघन की सूची में रखा गया है।

तेज आवाज में गाने बजाना उल्लंघन की लिस्ट में
जानकारी के मुताबिक, सऊदी के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, नमाज की सूचना देने या नमाज के दौरान तेज आवाज में गाने बजाना भी उल्लंघन की लिस्ट में रखा गया है। अन्य दंडनीय अपराधों में गंदगी करना, नस्लवाद को बढ़ावा देने वाले वाक्यों या तस्वीरों वाले कपड़े पहनने या बैन पदार्थो का सेवन या अश्लील सामग्री रखना या देखना और कतार में दूसरों के आगे लगना भी दंडनीय रखा गया है।

Previous articleमैं अपने माता- पिता की कसम खाता हूं कि मैनें कभी स्पॉट फिक्सिंग नहीं की : श्रीसंत
Next articleपूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला को सर्वोच्च न्यायालय से बड़ा झटका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here