मदरलैंड संवाददाता, सीवान
सीवान ।राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने मंडल कारा, सीवान का निरीक्षण किया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जारी किये गये विभागीय निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु बुधवार के देर संध्या मंडल कारा के महिला वार्ड, अस्पताल सहित विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया तथा बंदियों के बीच कोरोना (कोवेड-19) से संबंधित लक्षण एवं बचाव के संबंध में बंदियों को जागरूक करते हुए कहा कि कारा में रहते हुए यथासंभव सोशल डिस्टेनसिंग(एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे) के नियमों का पालन अवश्य करें।मंडल कारा में कोरोना महामारी से निपटने हेतु चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया।श्री प्रियदर्शी ने विशेषकर साबुन के नियमित प्रयोग तथा मास्क लगाने पर जोर दिया। सचिव महोदय ने आगे कहा कि सामान्य फ्लू की भी शिकायत होने पर भी जेल प्रशासन को सूचित किया करे ताकि समय से उसका उपचार किया जा सके।जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडल कारा में कार्यरत सभी कारा कर्मियों को भी सोशल डिस्टेनसिंग,ब्यक्तिगत स्वच्छ्ता,साबुन का नियमित प्रयोग और मास्क के लगातार प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। कोरोना ले कारण न्यायालय की कार्य प्रणाली पर भी प्रभाव पड़ा है। बंदियों का प्रोडक्शन वीडियो कॉफ्रेंसिंग तथा व्हाट्स अप के माध्यम से किया जा रहा है। इस संदर्भ में कुछ प्रायोगिक समस्याओं पर सचिव महोदय ने मंडल कारा के अध्यक्ष से विचार विमर्श कर आवस्यक दिशा निर्देश दिया।इस अवसर पर कारा अधीक्षक राकेश कुमार, कारा पाल सन्तोष कुमार पाठक ,पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय ,भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू समेत कारा कर्मी उपस्थित थे।