मदरलैंड संवाददाता,

पटना, 04 जून 2020:- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के निर्देश पर सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क श्री अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य श्री लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी दी।
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क श्री अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लगातार इसकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। आज भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी है। समीक्षा बैठक में संक्रमण की वर्तमान स्थिति को नियंत्रित करने एवं रोजगार सृजन के अलावा सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। माननीय मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देष दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आवास की योजनाओं पर विषेष ध्यान दें। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को जल्द से जल्द लाभ दिलायें। मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना के तहत भी लोगों को तेजी से लाभ दिलायें। माननीय मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को संबंधित विभागों से समीक्षा कर अनुपालन सुनिष्चित कराने का निर्देष दिया है। माननीय मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को यह भी निर्देष दिया है कि ग्रामीण कार्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में बची हुयी सड़कों के निर्माण कार्य में तेजी लाते हुये उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूरा करे। ग्रामीण सड़क अनुरक्षण नीति की शर्तों के अनुरूप सड़कों का बेहतर रखरखाव सुनिष्चित करें। मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत चल रही एवं शेष बची योजनाओं को जल्द पूरा करें।
श्री अनुपम कुमार ने बताया कि आज की तिथि में ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स की संख्या 10,739 है जिनमें 3 लाख 72 हजार 222 लोग आवासित हैं। ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर्स में अब तक 15 लाख 3 हजार 800 लोग आवासित हो चुके हैं। इनमे से 11 लाख 31 हजार 578 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर अपने घर वापस जा चुके हैं। मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत बाहर फंसे बिहार के 20 लाख 71 हजार 462 लोगों के खाते में 1,000 रूपये की सहायता राशि अंतरित की गयी है। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 41 लाख राशन कार्डधारी परिवारों के खाते में 1,000 रूपये की सहायता भेजी गयी है। इसके अलावा 22 लाख चिन्हित गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के खाते में 1,000 रूपये की सहायता राशि अंतरित की जा चुकी है, यह प्रक्रिया जारी है।
सचिव, सूचना एवं जन-संपर्क ने बताया कि असामयिक वर्षापात और ओलावृष्टि के कारण फरवरी, मार्च और अप्रैल माह में किसानों की हुई फसल क्षति को देखते हुए कृषि इनपुट अनुदान हेतु 730 करोड़ रूपये की राशि निर्गत की जा चुकी है। कृषि इनपुट अनुदान के तहत अभी तक 12 लाख 34 हजार प्रभावित किसानों के खाते में 416.84 करोड़ रूपये की राशि भेजी जा चुकी है। कृषि इनपुट अनुदान अंतरित करने की प्रक्रिया में गति लायी गयी है, जाॅचोपरांत शेष किसानों के खाते में अनुदान की राशि अंतरित कर दी जायेगी। रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और सभी संबंधित विभाग रोजगार सृजन को लेकर किये जा रहे कार्यों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक लगभग 4 लाख 40 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 4 करोड़ 76 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बिहार आने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। आज 9 ट्रेनों के माध्यम से 14,850 लोग बिहार पहुंच रहे हैं, जबकि कल 8 ट्रेनों के जरिये 13,200 लोगों का आगमन संभावित है। इस प्रकार अब तक 1,474 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से 20 लाख 51 हजार 83 लोग बिहार आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव श्री लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 88,313 सैंपल्स की जांच की गयी है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,422 हो गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 147 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। 24 घंटे में 95 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,271 एक्टिव मामले हैं। 3 मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,187 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुयी है। अब तक कोरोना संक्रमित 28 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय श्री जितेन्द्र कुमार ने बताया कि 1 जून 2020 से गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गयी नई गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। 1 जून से अब तक कुल 9 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी है और 12 लोगों की गिरफ्तारियां हुयी हैं। 2,516 वाहन जब्त किये गये हैं। इससे कुल 89 लाख 14 हजार 800 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। पिछले 24 घंटे में अवरोध पैदा करने के कारण 1 एफ0आई0आर0 दर्ज की गयी हैं। 275 वाहन जब्त किये गये हैं और 22 लाख 1 हजार 500 रूपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये हैं। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नई दिशा निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleपर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा हरित गृह बनाने की शपथ लेने आह्वान।
Next articleपरमाणु आपूर्ति समूह में भारत की सदस्यता का ऑस्ट्रेलिया ने किया समर्थन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here