मदरलैण्ड / कटिहार
कुर्सेला के मधेली रेलवे ढाला सड़क
अवरुद्ध कर दिए जाने पर बरारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शमशाद आलम की अगुवाई में दर्जनों ग्रामीण के साथ गुरूवार को विभिन्न मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन कर रहा है दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि पूर्व से संचालित रेलवे ढाला सड़क के दोनों और जेसीबी से 10 फीट गड्ढा कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया। जबकि रेलवे ढाला के पास बने भीतरगामी सड़क में जगह जगह गड्ढे बन जाने व बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
मधेली रेलवे ढाला के समीप रेलवे अंडरपास बनने के बाद पूर्व से संचालित रेलवे फाटक को बंद किए जाने पर जरलाही पंचायत के मधेली गांव वासी जिला उपाध्यक्ष जदयू के सुरेश प्रसाद मंडल, पंचायत समिति अनिल कुमार मंडल , गजेंद्र रजक , नीलू चौधरी , मोनू चौधरी , मोतीलाल मंडल , सुबोध महाल्दार , सिकंदर मंडल , मदन कुमार मंडल , संजय झा , विनोद कुमार मंडल , मजहर आलम , डाक्टर सुनील कुमार, डाक्टर साकीर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुरसेला प्रखंड के जरलाही पंचायत के अंडरपास अंतर्गत मधेली समेली रेलवे मध्य संपर्क रेलवे ढाला के सुरंग बनाकर अंडरपास का निर्माण रेलवे के द्वारा करवाया गया है जो बरसात का मौसम में अंडरपास जलमग्न हो जाता है। अवागमन पूरी तरह ठप हो जाता है। यातायात का जो वैकल्पिक व्यवस्था था वह रेलवे समपार कुछ दिन पूर्व रेलवे द्वारा तोड़ दिया गया। जिससे बरसात के मौसम में यदि कोई भी इमरजेंसी हुई तो गांव वासी कहीं भी नहीं जा सकेंगे । इसलिए सभी गांव वासियों ने रेलवे पदाधिकारी तथा प्रशासन से मांग की है कि पुणः उस समपार पर बने सड़क को मरम्मती कर उसका निर्माण किया जाए , ताकि गांव वासी को किसी तरह की बरसात में कठिनाई सामना करना ना पड़े , सुरंग का आरसीसी ढलाई जो टूट गया है । उसे तत्काल मरम्मती कार्य किया जाए। रेलवे ढाला के ऊपर ओवरब्रिज पथ निर्माण कार्य करवाया जाए। क्योंकि बरारी विधानसभा अंतर्गत समेली प्रखंड कुरसेला प्रखंड एवं बरारी प्रखंड होते हुए कटिहार मनिहारी साहिबगंज के फोरलेन मार्ग को यह सड़क जोड़ती है जो एन एच 31 के बाद दूसरी सबसे स्टेट हाईवे सड़क है जो तीनों प्रखंडों को जिला से जोड़ती है।