मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। करीब एक दर्जन बाइक से प्रवासी मजदूर दिल्ली से जुमई घर जा रहे थे। इसी बीच सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मांझागढ़ थाना क्षेत्र दुलडुलिया और छव्ही के बीच अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक को रौंदते हुए फरार हो गया। जिस पर तीन लोग सवार थे। जिसमे एक 10 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में   इलाज हेतु भर्ती कराया गया। घायलो को चिंताजनक स्थिति में डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु पटना पी एम सी एच रेफर कर दिया। पटना पीएम सी एच ले जाते समय रास्ते मे दूसरे व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान जुमई जिला झंझा थाना क्षेत्र गांव के आलम अंसारी के 10 वर्षीय पुत्र दानिस अंसारी के रूप में पहचान की गई है। वही दूसरा मृतक अमजद के रूप में की गई है। जिसको पटना इलाज हेतु  लेजाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।  गम्भीर रूप से घायल की पहचान नेयाज के रूप में चिनिहित किया गया है। जिसका इलाज चल रहा है।   मृतक दानिस एक भाई और एक बहन है। मृतक के  पिता आलम अंसारी माता संजीदा खातून अपने पुत्र के लिए छाती पिट पिट कर रो रो रही थी । जिसका  हालत खराब था वही बहन रोजी खातून अपनी भैया के लिए चिल्ला रही थी। पुलिस घटना की जांच करने मे जुटी हुई है ।

Click & Subscribe

Previous articleशहादत की नींव पर खड़ा देश फिर गुलाम नहीं बन सकता।
Next articleमनीष हत्याकांड का नहीं हो सका खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here