मदरलैण्ड संवाददाता,
गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के कबिलासपुर बाजार में स्कूटी से जा रहे मुखिया के चाचा को एक बाइक ने टक्कर मार दिया।इस हादसे के बाद लोगो ने बाइक का पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया।जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक भाग गया।घायल ब्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।जहॉ उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सको ने गोरखपुर रेफर कर दिया।गोरखपुर ले जाने के क्रम में हाटा के पास मौत हो गईं।बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गोपलामठ निवासी एकडेरवा पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी के चाचा राजेन्द्र प्रसाद सोमबार की शाम को स्कूटी से कबिलासपुर बाजार स्थित अपने बारी मार्केट में जा रहे थे।तभी सड़क पार करने के दौरान एक बाइक ने स्कूटी में टक्कर मार दिया। हादसे के लोगो ने सूचना थाने को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर युवक को हिरासत में लेकर बाइक को जप्त कर लिया।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया।उन्होंने बताया कि बाइक की तलाशी लेने पर शीट के नीचे से 31 बोतल बंटी बबली शराब बरामद हुआ।पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक शराब देने के लिए गोपलामठ जा रहे थे। बाइक भी चोरी की प्रतीत हो रही है।गिरफ्तार युवक कुचायकोट थाना के मनिआरा फॉर्म के बद्री पटेल बताए जाते है।जिन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया।जबकि दूसरा फरार युवक उसी गांव के राजेश यादव बताया जाता है।जिसको गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।दोनो के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।