मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के मच्छरगंवा पंचायत अंतर्गत दुबौलिया वार्ड नंबर 09 में अतिक्रमणकारियों के द्वारा दर्जनों आने जाने वाले लोगों के रास्तों को बंद कर दिया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणों ने शनिवार को सरकारी महकमे में बैठे अधिकारी योगापट्टी सी ई ओ अभिषेक कुमार के विरोध में जबरदस्त रोष पूर्ण प्रदर्शन किया। इसके दौरान संजय कुमार, अली राज, मुन्ना यादव, दिलीप दुबे, रियाज आलम, सलमान मियां, रामनाथ दुबे, एवं मोहम्मद मुख्तार आदि दर्जनों ग्रामीणों ने सरकारी आदिवासियों के बावजूद भी सीईओ के द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बेतिया मच्छरगंवा मुख्य मार्ग पर जलजमाव से सड़क पर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित रहता है। साथी ही इस्लामी मियां के घर से अंदर जाने वाली गांव की सड़क के रास्ते पर गांव के ही एक दबंग व्यक्ति के द्वारा सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमण कर सड़क पर ही घर बनाए जाने से जल जमाव तथा आने जाने में सैकड़ों लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा एक आवेदन योगापट्टी सीईओ को 16, 10, –2018 को सौंपी गई। जिसके दौरान सीईओ अभिषेक कुमार ने उक्त स्थल का दौरा कर सड़क का सीमांकन करने का आदेश दिया। सीमांकन के बावजूद भी सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त नहीं कराया गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय लौरिया योगापट्टी विधायक विनय बिहारी समेत पंचायत के ग्राम कचहरी, पश्चिम चंपारण जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया को भी इस बाबत आवेदन के माध्यम से जानकारी मुहैया कराई गई। पश्चिम चंपारण डीएम ने योगापट्टी सीईओ को इस सड़क की निराकरण करने के लिए यथाशीघ्र कदम उठाने की आदेश दे दी गई। बावजूद इसके सन 2018 से लेकर मई महीने की 2020 हो गई अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके चलते ग्रामीणों में सरकारी महकमे के अधिकारियों के ऊपर काफी रोष है। अब देखना है कि सरकारी बाबूओंं की इस सड़क को लेकर किस तरह की रणनीति अपनाई जा रही है ।तथा ग्रामीणों के हक हक की लड़ाई में किस तरह की कदम उठाई जा रही है।