मो0 सरफ़राज़ आलम : सत्यम कुमार नामक एक युवक का जनमोत्सव के अवसर पर सोमवार को सदर अस्पताल में सभी मरीजो के बीच जाकर अपना जन्मदिन मनाया। इसके साथ ही सदर अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सत्यम कुमार ने फल पॉवरोटी जैसा समान सभी को दिया और सभी के बीच अपना जन्मोत्सव मनाया। कभी कभी ऐसी तस्वीर देखने को मिलती है जहां लोग अपना जन्मोत्सव किसी अस्पताल में मनाते हैं।
इसी तरह का नजारा सदर अस्पताल में भी देखने को मिला जहाँ एक सत्यम कुमार नामक युवक के जन्मोत्सव के अवसर पर सैंकड़ो मरीजो को फल पॉवरोटी जैसा समान बाँटा। इस बीच सैंकड़ो की तादात में सत्यम कुमार के लोग मौजूद थे। वहीं सत्यम कुमार के चाचा मुकेश सिंह ने बताया कि आज मुझे बहुत खुशी मिल रही है कि आज मेरा भतीजा अपना जन्मोत्सव सदर अस्पताल में मरीजो के बीच मना रहे है साथ ही उन्होंने ये कहा कि हम लोगों से कहना चाहते है सभी लोग अपना जन्मोत्सव कुछ ऐसे जगहों पर मनाए ताकि उसी कुछ पुनः का काम मिल सके। साथ ही उन्होंने ये भी कहा आज ये जन्मोत्सव का कार्यक्रम देखने के बाद लोगो की नींद खुलेगी और लोग गरीब लाचार लोगो साथ अपना जन्मोत्सव मनाएंगे।