ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा समर्पण व राष्ट्रगान परिवार के सदस्यों ने महाराज बाड़े पर 2 मिनिट रास्ट्र के नाम कार्यक्रम में अपने सभी सदस्यों के साथ अबीर,गुलाल व चन्दन एक दूसरे को लगाकर होली त्यौहार को मनाया। राष्ट्रगान प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस बार की होली कोरोना के दुबारा बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए प्रतीकात्मक रूप में एक दूसरे को अबीर गुलाल व चन्दन लगाकर मनाई । आगे गिरीश अग्रवाल जी ने बताया कि, होली खेले रघुवीरा जगत में इस धुन पर सभी सदस्यों ने बहुत ही मनमोहक नृत्य किया,और सभी सदस्यों फूलों की होली खेलकर ग्रुप डांस किया। सभी सदस्यों को मनमोहक टाइटल दिए गए जिसको सबने खूब एन्जॉय किया। संस्थापक व प्रांतीय संघठन मंत्री संजय धवन जी ने 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में मीडिया द्वारा बहुत ही अच्छा कवरेज किये जाने पर मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। सचिव प्रदीप लक्षणे ने हरित क्रांति को बढ़ावा देने के लिए पर्यावरण के बचाव के लिए व्रक्षो को बचाने व उन्हें नए पोधो के रूप में रोपित करने पर जोर दिया है। उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए सन्देश दिया व अपील की है कि शासन व प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करना अतिआवश्यक है इसे हमे पूर्णरूपेण ध्यान रखते हुए मानना होगा। इस कार्यक्रम में मीडिया की तरफ से सागर शर्मा जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई उनका सम्मान संजय धवन गिरीश अग्रवाल प्रदीप लक्षणे के द्वारा किया गया, व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा इस कार्यक्रम को अच्छे ढंग से कवरेज करने के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की है। संजय धवन ने सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।