मुंबई। कभी पॉर्न ऐक्ट्रेस रहीं सनी लियोनी अब बॉलिवुड की सबसे पॉप्युलर सिलेब्स में से एक हैं। सनी अब अपना ज्यादातर समय मुंबई में ही गुजारती हैं। सनी के 3 बच्चे हैं और इन तीनों बच्चों को संभालने के साथ ही वह अपनी प्रफेशनल कमिटमेंट भी पूरे कर रही हैं। सनी ने पहले यहां एक अनाथ बच्ची निशा को अडॉप्ट किया था। इसके बाद उनके 2 जुड़वां बेटे अशर और नोआ पैदा हुए। नए साल के मौके पर सनी लियोनी ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पास एक साथ 3 बच्चे होंगे। मुझे लगा कि यह धीमे-धीमे होगा। मैंने सोचा था कि पहले मेरे पास एक बच्चा होगा और फिर बाद में दूसरा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि तीनों बच्चे एक साथ होंगे।’ सनी लियोनी ने कहा कि काम के साथ बच्चे संभालना थोड़ा कठिन हैं। वह बोलीं, ‘हां, यह थोड़ा मुश्किल तो है। इसमें काफी टाइम मैनेजमेंट करना पड़ता है। अब जब मैं अपने काम पर होती हूं तो बच्चों को मिस करती हूं। मैं उन्हें बताती हूं कि कुछ समय के लिए मुझे काम से बाहर जाना है, लेकिन मैं उनके साथ डिनर करने के लिए वापस आ जाऊंगी।’ सनी लियोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कोरोना वायरस के आने के बाद लोगों में अपने परिवार के सदस्यों के दूर होने पर बेचैनी बढ़ गई है। मुझे भी अपने बच्चों के दूर होने से ऐसी बेचैनी होती है जैसी मेरे बच्चों को होती है। लेकिन वे अभी काफी छोटे हैं और आप उनका ध्यान अन्य चीजों पर भटका सकते हैं।’

Previous article कोरोना के नए स्ट्रेन से मुसीबत में पड़ सकते हैं दुनियाभर के कई देश -ब्रिटेन के शोध में दावा- 20 साल से छोटे लोगों में तेजी से फैल रहा है नया स्ट्रेन
Next article उर्वशी रौतेला ने मॉम के बर्थडे पर दिया गोल्ड प्लेटेड केक -खूबसूरती में बेटी को देती हैं मात, बहन का कॉम्प्लिमेंट देते हैं लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here