लखनऊ । राजधानी लखनऊ में सपा एमएलसी अमित यादव के फ्लैट पर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी सुबह हुई। मामले की जानकारी ‎मिलते ही पु‎लिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है ‎कि फ्लैट में राकेश नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मरने वाला शख्स गोमतीनगर का रहने वाला है। पिस्टल उसी की थी। नशेबाजी के दौरान एक साथी ने पिस्टल ली और गोली चल गई। गोली सीधे राकेश के चेहरे पर लगी। उसे ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां राकेश की मौत हो गई। इस वारदात को हजरतगंज के लाप्लास अपार्टमेंट में शुक्रवार देर रात अंजाम ‎दिया गया। बर्थडे पार्टी के दौरान फ्लैट में गोली चली थी। बहरहाल, हत्या के पीछे की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। अमित यादव शाहजहांपुर से सपा एमएलसी हैं। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से तनाव का माहौल है। मामले की जांच के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल, लखनऊ पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले में तमाम एंगल से जांच कर रही है। पु‎लिस ये भी जांच कर रहे हैं ‎कि घटना के वक्त एमएलसी मौके पर मौजूद थे या नहीं और बर्थडे पार्टी में बंदूक कैसे पहुंच गई।

Previous article हवाला मनी रैकेट का पु‎लिस ने लगातार तीसरे दिन ‎किया भंडाफोड़
Next articleबंद फ्लैट में एक व्यक्ति और एक महिला के ‎मिले शव, घर से गायब थी म‎हिला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here