मदरलैंड संवाददाता,
सीवान । नगर पंचायत के सफाईकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को ले बुधवार को भी हड़ताल पर रहे। सफाईकर्मियों की हड़ताल की वजह से शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह कूड़े-कचरे का अंबार लगा है। कचरों की बदबू से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। शहर की सफाई नहीं होने से लोगों में रोष है। शहरवासियों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान इन सफाईकर्मियों द्बारा लगातार साफ-सफाई की जाती रही है, लेकिन नपं अध्यक्ष, वार्ड पार्षदों द्वारा सफाईकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाना गलत है। सफाईर्किमयों का कहना है कि जबतक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप रहेगी। हमलोग किसी के आगे झुकने वाले नहीं हैं। इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह ने कहा कि सफाईकर्मियों से वार्ता की जा रही है।