नई दिल्ली। दूसरी लहर में कोरोना से बिल्कुल ठीक हो चुके मरीजों की कुछ ही दिन बाद मौत हो गई। अहमदाबाद में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड पर 70 फीसदी मरीज ऐसे हैं जो कोरोना से ठीक होकर दोबारा भर्ती हुए हैं। ठाणे के जुपिटर हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. आशीष नाबर ने पिछले कुछ समय में कई कोरोना मरीजों का इलाज किया लेकिन एक रिश्तेदार की मौत से वो पूरी तरह हिल गए।
डॉ. आशीष के एक 50 वर्षीय रिश्तेदार जो पूरी तरह कोरोना से ठीक हो चुके थे लेकिन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के ठीक 7 दिनों बाद मौत हो गई। एमआरआईI रिपोर्ट में पता चला कि कार्डियक आर्टरी में बड़ा सा क्लॉट बन गया है। ब्रेन में सूजन के बाद सर्जरी हुई उसके बाद वेंटिलेटर पर रखा गया। दो दिन बाद ही मरीज की मौत हो गई। जब कोरोना से वह पीड़ित थे तो उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ी थी। पूरे देश में इस तरह के कई मामले डॉक्टर सामने आते देख रहे हैं। बेंगलुरु के सकरा वर्ल्ड हॉस्पिटल के डॉ. दीपक बालानी ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में तीन चार ऐसे मरीजों की मौत हो गई जो कोरोना से ठीक हो चुके थे। कोरोना से ठीक होने के बाद शरीर में दूसरे इंफेक्शन की वजह भी कारण बनी। वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिसर्च में एक बात सामने आई कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों में अगले 6 माह तक जान गंवाने का खतरा अधिक रहा। 87 हजार लोगों पर यह स्टडी की गई। एम्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ डॉ. राजेश मल्होत्रा का कहना है कि खतरा उन मरीजों को अधिक है जिनको हार्ट से जुड़ी बीमारियां हैं। अधिक उम्र के मरीज और डायबिटीज मरीजों में खतरा अधिक है। जिनको पहले से ऐसी बीमारी है और उसके बाद कोरोना हो गया है उनको खतरा अधिक है। ऐसे कई केस सामने आए हैं। सेवेन हिल्स हॉस्पिटल मुंबई के डॉक्टर एक 83 वर्षीय मरीज की मौत पर हैरान हुए। बुजुर्ग मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके थे तीन दिन बाद सांस में दिक्कत के बाद दोबारा हॉस्पिटल पहुंचे। डिप्टी डीन डॉ. स्मिता चव्हाण ने बताया कि मरीज को तुरंत भर्ती किया गया। ऑक्सिजन लेवल नीचे जा रहा था जिसके बाद वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी। मरीज को बचाया नहीं जा सका।

Previous articleकोवैक्सीन या कोविशील्ड किससे बन रही है अधिक एंटीबॉडी -कोवैक्सीन की तुलना में अधिक एंडीबॉडीज बनाती है कोविशील्ड स्वदेशी
Next articleछह सालों से पाक की जेल में बंद विक्षिप्त 17 भारतीयों का कोई सुराग नहीं -गृह मंत्रालय ने इनकी तस्वीरें वेबसाइट पर डाल कर राज्यों व आम लोगों से मदद मांगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here