मदरलैंड संवाददाता,
रघुनाथपुर (सीवान) ।कोविड-19 से संक्रमित मरीजो के निवास स्थल को भारत सरकार के मार्गनिर्देश के अनुसार संक्रमण केंद्र माना गया हैं और उस क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों में इसके संक्रमण को अनिवार्य रूप से रोकने का निर्देश दिया गया हैं।संक्रमित मरीज वाले गांव व उसके परिधि के तीन किलोमीटर वाले क्षेत्र को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के पत्र संख्या- 9659/26.03.2020 क्वान्टमेंट जोन या क्वान्टमेंट जॉन की परिधि का सीमा समाप्त होने से अगले सात किलोमीटर की परिधि को बफर जॉन घोषित करने का निर्देश दिया गया था।यानी जब तक सभी कोरोना संक्रमित मरीजो की अंतिम जांच रिपोर्ट निगेटिव नही हो जाता तब तक रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के पंजवार व टारी बाजार क्वान्टमेंट जॉन में बने रहेंगे।मालूम हो की अभी सभी पांच मरीज कोरोना पोजेटिव है।पिछले दिनों एक मरीज निगेटिव हुआ था वो भी अब पोजेटिव हो गया हैं।
बताते चले की कोरोना मरीजो की अंतिम जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के 28 दिनों में अगर कोई कोविड-19 का संक्रमित मरीज नही मिलता हैं तब जाकर पंजवार व टारी बाजार सहित आस-पास के गांवों को क्वान्टमेंट जॉन से मुक्ति मिलेगी।मालूम हो की ओमान से लौटे पंजवार निवासी एक युवक का जांच रिपोर्ट 3 अप्रैल को पोजेटिव आया था.तबसे ही पंजवार व टारी बाजार को हॉट स्पॉट एरिया मानते हुये सील कर दिया गया हैं.इन गांवों में किसी के भी आने-जाने की अनुमति नही हैं।गांव के निवासियों की मुश्किलें काफी बड़ी हो गई हैं। गांव वाले बताते है की कोरोना महामारी के कारण सांस लेना मुश्किल हो गया हैं।दर्जनों जरूरी कार्य बिगड़ रहे हैं।