मदरलैंड संवाददाता, जमुआ /प्रतिनिधि

जमुआ प्रखण्ड के रेम्बा के पंचायत सचिवालय में रविवार को समन्वय समिति की बैठक हुई।बैठक में प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद की स्थिति से निबटने की रणनीति बनाई गई।बैठक में तय हुआ कि जो होम कोरण्टाईन में रहने में असहज महसूस करेंगे या जिनके यहाँ होम कोरण्टाईन के लायक ब्यवस्था नही है वे सामूहिक कोरण्टाईन केंद्र में आकर रहें।सामूहिक कोरण्टाईन के लिए उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय रेम्बा का चयन किया गया।कोरण्टाईन केन्द्र संचालन के लिए 7 सदस्यीय प्रबंधन समिति बनाई गई जिसमें मुखिया  ललिता देवी अध्यक्ष,उपमुखिया वीणा देवी उपाध्यक्ष, पंसस अनूप गुप्ता व भिखारी राम सचिव,ए एन एम ए आराधना कुमारी संयुक्त सचिव,अशोक द्विवेदी, मंजूर अंसारी, बनवारी मण्डल एवं स्थानीय वार्ड सदस्य प्रबंधन समिति के सदस्य बनाये गए।
जो होम कोरण्टाईन में रहेंगे उनके अभिभावकों को शपथपत्र देना होगा।
 बैठक में सहिया, जलसाहिया,वार्ड सदस्य,सेविका,सहायिका सहित कई लोग थे।

Click & Subscribe

Previous articleमानव जीवन अनमोल है, इसकी तत्परतापूर्वक रक्षा करना, सबका परम कर्तव्य : कुंदन कुमार
Next articleमजदूरों को लाने वाली ट्रेन में, किराए को लेकर बिहार सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here