कर्नाटक के मंत्री सी टी रवि ने बुधवार को कहा कि देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लाने समय ‘‘आ गया’’ है क्योंकि अब हर वर्ग से ‘‘समानता’’ की मांग की जा रही है। उन्होंने विपक्षी दलों और नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का विरोध करने वालों को निशाना बनाते हुए कहा कि इससे पहले जो लोग असामनता के इच्छुक थे, अब वे समानता चाहते हैं। यूसीसी लाने का यही सही समय है। रवि ने कहा, ‘‘जब हर कोई समानता के बारे में बात कर रहा है तो फिर भाजपा के प्रवक्ता के तौर पर मैं क्यों न कहूं कि समान नागरिक संहिता लाने का सही समय आ गया है और यूसीसी लाने का इससे बेहतर समय नहीं होगा।’’ यहां पत्रकारों से उन्होंने कहा, ‘‘अब कुछ स्वीकार्यता आ रही है क्योंकि उन दिनों जो विरोध कर रहे थे अब वे समानता की बात करते हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि जो लोग यह समझते थे भी ‘भारत माता की जय’ के नारे पर सिर्फ भाजपा का अधिकार है वे अब ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ का नारा लगा रहे हैं।