मदरलैंड संवाददाता , बनमा ईटहरी , सहरसा
बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र के इटहरी पंचायत के अफजलपुर जन वितरण प्रणाली दुकानदार सुरेंद्र पासवान राष्ट्रीय आपदा के घड़ी में भी लाभुकों से जिलाधिकारी के द्वारा निर्धारित मूल्य से ज्यादा रुपए के साथ वजन से कम दे रहें हैं । वहीं लाभुकों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त कुमार बैठा से डीलर के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है । वहीं लाभुकों ने बताया कि डीलर अपनी मनमानी कर लाभुकों को परेशान करते हैं । वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि डीलर के विरुद्ध शिकायत मिली है जिसकी जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जाएगी । वहीं मुखिया प्रतिनिधि जिमी यादव ने कहा कि डीलर के विरुद्ध पूर्व में डीलर के विरुद्ध शिकायत मिलती रही है । पर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई है । इससे स्पष्ट होता है कि सभी मिले हुए हैं और जांच के नाम पर एक खानापूर्ति हो रही है । जिसके कारण डीलर अपना मनमानी कर रहा है कोई उसे देखने वाला नहीं लाभुक दरबदर का ठोकर खा रहें हैं ।