मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी
मधुबनी बिस्फी प्रखण्ड में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना अधर में लटका हुआ हैं। राशि की निकासी तो तेजी से की जा रही एवं की गई हैं लेकिन कई पंचायतों में राशि निकासी कर मुखिया वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव द्वारा सरकार की पैसो को निकासी कर मौज उड़ाने से फुर्सत कहाँ हैं लेकिन काम काफी धीमी गति एवं थप पढ़ी हुई हैं। मामला बिस्फी प्रखण्ड के सिंहासो पंचायत के वार्ड 13 का हैं जहाँ सात निश्चय योजना के नल जल योजना में लाखो रूपये निकासी कर लिया गया हैं पर अभी भी कार्य अधूरा पड़ा हुआ हैं। एवं नल जल कार्य में काफी अनियमितता की गई हैं। कार्य की प्रगति की स्थिति देख अंदाजा लगा जा सकता हैं कि अधिकारी जनप्रतिनिधि वार्ड क्रियान्वयन समिति और संवेदक मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर नहीं उठाना चाहते हैं। नल जल कार्य में घोर अनियमितता एवं गड़वरी को लेकर पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मो0 एयाज ने पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दे कर जाँच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग किया हैं। सहित पंचायतों में 15जून तक पूर्ण नलजल योजना पूर्ण करने पर जैसे तैसे हो रहें कार्य। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहासो पंचायत के वार्ड 13 में 18 लाख की लागत से नल जल योजना का कार्य पूर्ण करना हैं जिसमें कई लाखों की निकासी की जा चुकी हैं। लोगों द्वारा एवं लिखित आवेदन में भी लिखी गई हैं कि कार्य के नाम पर आधे अधूरे एस्क्रूट भवन का निर्माण पाइप बिछाने और कनेक्शन का कार्य राशि निकासी कर ली गई हैं। जिसमें मिडियाकर्मी के कैमरो से भी देखी जा चुकी हैं कि पंचायत के वार्डो में नल जल योजना में घोर अनियमितता की खबर प्रकाशित की गई हैं। जिसमें यह देखा गया कि सिंहासो पंचायत के वार्ड 13 सहित वार्डो में विभागीय मापदंड के अनुसार कार नहीं किया गया हैं पाइप महज एक अंगुली 1 फीट जमीन खोदकर बिछा दिया गया हैं कार्य पूर्ण और नल जल मिलना शुरू नहीं हुआ हैं और पाइप टूटना प्रारंभ हो गया हैं लोगों ने यह भी बताया कि कार्य शुरू होते समय आस जगी थीं की शुद्ध पेयजल पीने को मिलेगा मगर आज तक एक बूंद जल नसीब नहीं हुआ यह योजना भगवान भरोसे हैं। वही लोगों ने बताया कि यह योजना भी काफी पूर्व की हैं जो अब तक अधर में लटकी हुई हैं शिकायत के बावजूद अभी तक एक भी अधिकारियों ने योजना की जांच करना मुनासिब नहीं समझें हैं बता दें कि पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद रियाज ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी एसडीओ एवं डीएम को लिखित आवेदन देकर पंचायत के वार्डों में हुई कथित अनियमितता जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है मोहम्मद एयाज ने बताया कि पूरे पंचायत में योजना की राशि निकासी कर ली गई हैं पर योजना अब तक पूर्ण नहीं हुआ है। कमोवेश यही हाल पंचायत के वार्ड नंबर 15,12,01,02 में हैं जहां जल जल योजना भगवान भरोसे एवं कागज पर ही दौर रही हैं। सात निश्चय योजना पर उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी द्वारा जन प्रतिनिधियों को कार्य में अनियमितता पर कड़ी हिदायत देते हुए मीडियाकर्मियों से भी अपील किया कि इस योजना पर कड़ी नजर रख अनियमितता होने पर खबर प्रकाशन के माध्यम से हम लोगों एवं पदाधिकारियों के संज्ञान में दें लेकिन प्रखण्ड क्षेत्र मे सात निश्चय योजना की खबर लगातार प्रकशित में आ रही हैं लेकिन स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा जाँच करना भी मुनासिब नहीं समझा गया।