मदरलैंड/पटना/आशीष कुमार
पटना।बिहार में 14 ज़िलों के लाखों बाढ़ प्रभावित लोग कोरोना महामारी के बीच भूखे-प्यासे बारिश और धूप में बाँधों पर, सड़क पर और खुले आसमां के नीचे रह रहे है। कहीं कोई सुविधा और राहत नहीं। बाढ़ इस सरकार के लिए भ्रष्टाचार रूपी दुधारू गाय बन चुकी है।यह बातें प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र पूर्वी चंपारण के दौरा करने के बाद पटना में कही।
उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री 137 दिन से घर से बाहर नहीं निकले है। जल संसाधन और आपदा मंत्री भी लापता है। सब घर में बैठे ज़ुबानी तीर चला रहे है। इनकी अव्यवस्था के चलते लोग महामारी से मर रहे है। जनता त्राहिमाम है लेकिन ये हुक्मरान चैन की नींद सो रहे है। पता नहीं इनमें झूठ बोलने और सोने की हिम्मत कहाँ से आती है?
Previous articleआपदा काल में सत्ताधारी पार्टी के सभी नेता गायब- इंदिरा परमार  आपदा मंत्री की चुप्पी हास्यास्पद
Next articleफतुहा नगर के तीन मोहल्ले कंटेनमेंट जोन में तब्दील

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here