अररिया : शनिवार को जिला मुख्यालय आयोजित भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने के लिए बिहार सरकार के युवा कार्यक्रम संस्कृति मंत्री व अररिया जिला के प्रभारी मंत्री आलोक रंजन झा के शुक्रवार को फ़ारबिसगंज आगमन पर फ़ारबिसगंज भाजपा व भाजयुमो के कार्यकताओं ने नगर अध्यक्ष रजत सिंह के अगुवाई में फूल माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता प्रो गणेश ठाकुर, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील मिश्रा, जिला आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज पांडे नगर महामंत्री प्रश्ननजीत चौधरी, शिवराम शर्मा अनसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष प्रमोद पासवान, नरेश मेहता गोपाल सोनू आदि कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि है सूबे का विकास एनडीए सरकार के लिए अहम है। इसके लिए कल जिला मुख्यालय अररिया में कार्यकर्ताओं संग बैठक सरकार के जन कल्याणकारी योजना को हर गांव हर घर तक पहुंचने पर न सिर्फ चर्चा करेंगे बल्कि प्रशासनिक पदाधिकारियों संग इनकी स्थिति की समीक्षा और विकास कार्यों को ओर तेज करने के लिए भी चर्चा करेंगे।