नई दिल्ली। सरकार ने सुनील सेठी, अध्यक्ष, भारतीय फैशन डिजाइन परिषद (एफडीसीआई) नई दिल्ली की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। 7 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर तीन वर्षों में उत्पादन को दोगुना करने और हथकरघा के निर्यात को चार गुना करने के लिए की गई घोषणा के अनुसरण में यह गठन किया है। इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक कार्य योजना का सुझाव देने के लिए निम्नलिखित संरचना वाली समिति का गठन किया है-
1. सुनील सेठी, अध्यक्ष, एफडीसीआई, नई दिल्ली, अध्यक्ष सदस्य
2. डॉ. सुधा ढींगरा, प्रोफेसर, एनआईएफटी, नई दिल्ली
3. शेफाली वैद्य, स्वतंत्र लेखक, पुणे
4. अनगा गाइसस, मालिक, मैसर्स सौदामिनी हैंडलूम्स, पुणे
5. सुकेत धीर, फैशन डिजाइनर, नई दिल्ली
6. सुनील अलघ, एमडी, मैसर्स एसकेए एडवाइजर्स प्रा. लिमिटेड और पूर्व एमडी और सीईओ मेसर्स ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मुंबई
7. डॉ. के.एन. प्रभु, मेसर्स पैराडाइम इंटरनेशनल, करूर
8. हेतल आर मेहता, चेयरमैन, साइंस इंजीनियरिंग एंड साइंस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजिकल अपलिफ्टमेंट फाउंडेशन (एसईटीयू), सूरत क्षेत्रीय निदेशक मनोज जैन और एस. एस. बंद्योपाध्याय आवश्यक इनपुट प्रदान करने में सुविधा के लिए समिति के साथ जुड़े रहेंगे।

Previous articleभारत ने कृषि उत्पादों के निर्यात में 44.3 प्रतिशत से अधिक का रिकॉर्ड रखा
Next articleशिक्षण संस्थानों को विश्वस्तरीय संस्थानों में रूपांतरित करने के लिए लाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति: शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here