मदरलैंड संवाददाता@सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर के सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में मिले कोरोना वायरस पॉजिटिव  के बाद से ही अनुमंडल प्रशासन ने उक्त गांव के तीन किलोमीटर के अंदर सभी रास्ते को सिल्ड कर दिया है और लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सख्त हिदायत दी गई है । ऐसा नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए गए हैं । दूसरे ओर रविवार को अग्निशामक टीम के द्वारा पूरे सिटानाबाद दक्षिणी और उतरी पंचायत और उससे सटे दूसरे पंचायत सरोंजा , सोनपुरा , चकमका , वरेवा टोला , गोरियारी टोला , धरहरा , खोजूचक में हर घर , दुकान , मंदिर , मस्जिद और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है और पॉजिटिव के परिजनों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में क्वॉरेंटाईन कर दिया गया है अब प्रशासन यह तलाशने में जुटी है कि संक्रमित किसके किसके सम्पर्क में आया  है । वहीं सील एरिया में सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है जिसमें 64 लोगों को शामिल किया गया है । वहीं अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सिटानाबाद दक्षिणी पंचायत में कोविड 19 से संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद 3 किलोमीटर परिधि में आने वाले क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया | कन्टेनमेंट जोन को शिल्ड किया गया |  सील एरिया के आने जाने वाले मार्गों में वेरियर लगाते हुए दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ चौकीदार को तैनात किया गया है ताकि आने जाने पर पूर्णत रोक लगाई गई है । अगर कोई भी इसका उलंघन करता है तो कार्रवाई तय की जा सके । उन्होंने बताया कि यह छात्र भी महाराष्ट्र नंदुरबार से आया था और जॉचोप्रांत रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उसके परिजनों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय क्वॉरेंटाईन सेंटर में क्वॉरेंटाईन किया गया है और जबतक की उसका जांच रिपोर्ट नहीं आ जाता है ।

Click & Subscribe

Previous articleराजद विधायक के द्वारा सैनीटाईजेशन का काम जारी नीतीश सरकार पर निकाली जमकर भड़ास।
Next articleप्रवासी मजदूरों को मिला रोजगार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here