मदरलैंड /सहरसा , विनोद सिंह
- अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप , पुलिस ने परिजनों को कराया शांत
सहरसाl जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी पंचायत के द्वारिका गांव में गुरुवार को सर्पदंश से हूई महिला की मौत के बाद परिजनो ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर अस्पताल में तोड़फोड़ कर दिया । वहीं तोड़फोड़ की सूचना पर थाना के सअनि जितेंद्र पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ पहूंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया । वहीं परिजनों का कहना था कि जसीमा खातुन (37) पिता स्व जलील वार्ड नम्बर 14 सिमरी द्वारिका अपने मवेशी के लिए दिन के करीब 2 बजे खेत में घास काट रही थी तभी सांप ने काट लिया । हमलोग उसे लेकर सिमरी अस्पताल पहुंचे पर ड्यूटी पर तैनात डाक्टर और कर्मियों के द्वारा करीब आधे घंटे तक तक कोई संज्ञान नहीं लिया । जब आधे घंटे के बाद पहूंचे डाक्टर जांच किया तो उसकी मौत हो गई थी । वहीं बताते चलें कि परिजनो ने डाक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने को लेकर अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए कई खिड़की के शीशे तोड़ दिया और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया । परिजनों ने बताया कि हमारे मरीज की अगर ससमय इलाज होता तो उसकी जान बच सकती थी । जबकि हमलोग बार बार ड्यूटी पर तैनात डाक्टर को आग्रह करते रहे कि हमारे मरीज को सांप ने काट लिया पर उन्होंने हमारी एक ना सुनी और इलाज में लेट कर दिया । जिसके कारण उसकी मौत हो गई । फिर भी हमलोग उसे लेकर झाड़-फूंक वाले के पास पहाड़पुर ले गए पर उसकी मौत हो चुकी थी । वहीं राजद प्रखंड अध्यक्ष सैयद हैलाल असरफ ने कहा कि इस महिला के मौत के लिए अस्पताल प्रबंधन दोषी है । सबसे बड़ी बात यह कि अस्पताल के डॉक्टर मरीज से जात पुंछ कर इलाज करते हैं । जब मरीज को इलाज के लिए लाया गया तब डाक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही बरता गया और मरीज के जीवित रहने के बावजूद मृत घोषित कर दिया ।