मदरलैंड संवाददाता,गोपालगंज।

1)सर्प के डसने से 3 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
गोपालगंज। मांंझा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव में सर्प के डसने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक सत्येंद्र यादव उर्फ तूफान यादव का 3 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार बताया गया है। बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि 8:00 बजे आदित्य अपने घर से बाहर निकल रहा था तभी सीढ़ी से उतरने के क्रम में ही सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए आनन-फानन में बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डाक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में रेफर कर दिया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
2)8 बाइक चालको से वसूला गया ₹5000 
गोपालगंज। कुचायकोट थाना क्षेत्र के नेचुआ  जलालपुर बाजार में रेलवे ढाले के पास 8 बाइक से वसूला गया ₹5000। भारत सरकार के द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर रविवार को सुबह प्रशासन का डंडा चला। कुचायकोट प्रशासन ने अनावश्यक सड़कों पर मटरगश्ती करने वाले से दंड के रूप में ₹5000 जुर्माने के रूप में  वसूली किया।
 
3)आंगनबाड़ी केन्द्र जांच करने पहुंचे पदाधिकारी को मुकदमा में फंसाने की धमकी           
 
गोपालगंज। थावे प्रखंड के  फुलुगनी पंचायत के पूर्वी लोहरपट्टी गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 87 पर टीएचआर की जांच करने पहुंचे पदाधिकारी पर सेविका पति द्वारा झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी दिया गया है।बताया जाता है, की पूर्वी लोहरपट्टी  गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 87 पर शनिवार को हो रहे टीएचआर का वितरण की जांच करने सीडीपीओ सदानंद दास पहुंचे।जहां देखा कि आंगनबाड़ी केन्द्र बंद है।उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सेविका को बुलाने की प्रयास किया गया।लेकिन सेविका उषा देवी नही आकर उसका पति मनोज शर्मा आया। आगनबाड़ी केन्द्र पर आने के बाद सीडीपी के साथ  दुर्व्यवहार ,अभद्र भाषा का प्रयोग के साथ ही झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी देने लगा।जिसको लेकर सीडीपीओ सदानंद दास ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आवेदन देकर करवाई की करने की मांग की है।आवेदन में आरोप लगाया है, की टीएचआर का वितरण का निरीक्षण करने पहुंचे, तो ग्रामीणों से पता चला कि आंगनबाड़ी केन्द्र बंद है।आज नही खुला है। और टीएचआर का वितरण नही किया जा रहा है।सेविका को पूछताछ के लिए बुलाने पर उसके पति आकर दुर्व्यवहार,अभद्र भाषा का प्रयोग कर  झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी देने लगा।वही दूसरी तरफ लोहरपट्टी गांव के वार्ड सदस्या रमापति देवी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 87 पर ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर आरोप लगाया है, की आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 87 पर  टीएचआर का वितरण नही किया जा रहा है, साथ ही बच्चों की ड्रेस का पैसा भी उपलब्ध नही कराया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र हमेशा बंद रहता है।वार्ड सदस्या ने बाल विकास परियोजना कार्यलय थावे में आवेदन देकर करवाई करने की मांग की है।इन लोगो द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 87 पर करवाई की मांगों में प्रभावती देवी,लक्ष्मी देवी,काजल देवी,चंदा शर्मा, शम्भू शर्मा, तारकेश्वर चौधरी,बिजय साह,बिजुली चौधरी, रिंकू देवी,राम नरायण साह व सोनू शर्मा सहित  31 लोगो ने आवेदन देकर आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा मिलने वाले लाभ को दिलाने की मांग की है।

Click & Subscribe

Previous articleजनवितरण प्रणाली दुकान पर सोसल डिस्टनसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां।
Next articleदुकान बंद कराने पहुंचे पुलिस अधिकारी पर हमला लाॅकडाउन का पालन कराने पर कोरोना के योध्दा पर हमला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here