मदरलैंड संवाददाता,
- गंडक में हो रहे भीषण कटाव से ग्रामीणों में दहशत
गोपालगंज। सलेमपुर स्थित गंडक में पानी बढ़ने के साथ भीषण कटाव भी शुरू हो गया है। वही कटाव रोकने के लिए विभाग द्वारा युद्धस्तर पर बचाव कार्य भी शुरू करा दिये गये हैं। गौरतलब है कि कटाव रोकने के लिए पिछले दिनों गंडक पर 2.30 करोड़ की लागत से कटाव रोकने के लिए ग्रेवियन का निर्माण कराया गया था लेकिन गंडक की स्थिति देखते हुए ऐसा लग रहा है कि कटाव रोकने के लिए बनाए गये ग्रेवियन भी गंडक के कटाव में बह जायेगें। हालांकि कटाव रोकने के लिए बचाव कार्य शुरू है। यहां दर्जनों मजदूर मिट्टी भरे बोरे रख कर नदी की धारा को बदलने एवं कटाव रोकने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ऐसा नही दिख रहा कि ग्रेवियन को वे बचा पाएंगें। गंडक में हो रहे भीषण कटाव से ग्रामीणों में दहशत। मात्र दस दिन पहले जीओ बैग में मिट्टी डालकर ग्रेवियन का निर्माण कार्य कराया गया था लेकिन इसमें से कुछ बोरे कटाव के कारण नदी में समा चुके हैं तथा गंडक अपनी प्रचंड धारा के साथ कटाव कर रही है। हो रहे कटाव को देख ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले वर्ष स्टड बनाकर नदी की धारा को मोड़ने का प्रयास विभाग ने किया लेकिन उसमें से अधिकतर नदी में विलीन हो गये और नदी की दिशा नही मुड़ी. इस वर्ष 2.30 करोड़ की लागत से 380 मीटर ग्रेवियन का निर्माण कराया गया लेकिन वह भी किसी काम का नही दिख रहा क्योंकि आनन-फानन में हुए ग्रेवियन निर्माण में भारी पैमाने पर धांधली हुई है और यह मानक के अनुसार नही है। यहां तक कि ग्रेवियन निर्माण में शामिल मजदूरों ने भी अनियमितता की बात कही। इधर भीषण कटाव को देखते हुए ग्रामीण सहमे हैं और उनका कहना है कि अगर विभाग द्वारा समुचित उपाय नही किया गया तो हो सकता है कि इस बार नदी बांध तक पहुंच जाय और तब न गांव बचेगा न बांध। इस सम्बंद में एक्सक्यूटिव इंजिनिय रजिग्नेश रजक ने बताया कि ग्रामीणों को चिंता नही करनी चाहिए क्योंकि ग्रेवियन का निर्माण ही कटाव रोकने के लिए किया जाता है। ग्रेवियन अभी सही सलामत है, अभी हो रहे कटाव को हर हाल मे रोका जायेगा।