मदरलैंड संवाददाता, टेकारी

गया जिले के टेकारी अनुमंडल अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर सशस्त्र सीमा बल 29 वी वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर  सी समवाय कोंच के कंपनी कमांडर लोकेश कुमार और कोच थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह  एवं अन्य जवानों तथा सहायक उपनिरीक्षक नंदकिशोर झा के संयुक्त छापेमारी अभियान में एक  कुख्यात नक्सली रामानंद यादव को  गुप्त सूचना के आधार पर टिकारी थाना के बलवापर से धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि यह नक्सली कोंच  थाना कांड संख्या- 51/98 का  वांछित अभियुक्त था l जिसकी पुलिस ने काफी दिनों से तलाश कर रही थी l उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने के बाद कोच थाना को सुपुर्द कर दिया गया है l तथा उक्त नक्सली पूर्व में  भी  जेल जा चुका है l

Click & Subscribe

Previous articleथावे व्यवसाइयों के साथ सीओ ने की बैठक 
Next articleरक्सौल के केसीटीसी कॉलेज में संचालित क्वारेंटाइन सेंटर में हो रहे कुव्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here