मदरलैंड/पटना/विनय साहिब
सहजयोग जिसे आज का महायोग कहा गया है। 2 अक्टूबर 2020 को भारत की क्षेत्रीय और राष्ट्रीय भाषाओं में कुंडलिनी जागरण एवं आत्मसाक्षात्कार पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम होने जा रहा है। यह सुबह 8 बजे से शुरू होगा एवं www.sahajayoga.org.in/live पर प्रसारित किया जाएगा। आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमुख क्षेत्रीय व रास्ट्रीय भाषाओं में लगातार 12 घंटे तक आत्मसाक्षात्कार का अनुभव सिद्ध ध्यान सिखाया जाएगा।
यह कार्यक्रम परम पूज्य श्री माताजी निर्मला देवी की अनमोल शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए कुंडलिनी जागरण और आत्मसाक्षात्कार का अनुभव करने के लिए और आम जनता के लिए निःशुल्क हैं। हमने अनुभव किया है कि साधक के भीतर एक बार जागृत कुंडलिनी शक्ति शारिरीक,मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक मुददों को हल करने की क्षमता रखती हैं। जिन साधकों ने अपना आत्मसाक्षात्कार प्राप्त किया है उन्हें उनकी हथेली और तालू पर ठंडी हवा कंपन महसूस हुई है और इस प्रकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण साधकों ने अपने भीतर कुंडलिनी की गति को महसूस किया है।
सहजयोग संस्था द्वारा समस्त जन सामान्य से अपील की गई है कि वे इस निःशुल्क अनुभव सिद्ध ध्यान को अवश्य अपनाए एवं कोरोना काल की शारीरिक और मानसिक एवं आथिॅक समस्याओं से उपजे तनाव से मुक्ति पाएं। कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए Tool Free Number 180030700800 पर संपर्क करें ।