मदरलैंण्ड/बेतिया
भितहा प्रखंड के मच्छहा पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन 38 के प्रांगण में वार्ड नम्बर 15 में वार्ड क्रियान्यवन सह प्रबंधन समिति का चयन हेतु शुक्रवार को वार्ड सभा का आयोजन किया गया । जिसका अध्यक्षता वार्ड सदस्य  हरिकेश गुप्ता ने की । वही वार्ड सदस्य हरिकेश गुप्ताने बताया कि मत के आधार पर चुनाव कराया गया जिसमें वीरेंद्र गुप्ता 45 मत तथा सहदेव गुप्ता को 62 मत मिले ।मत के आधार पर सहदेव गुप्ता को सचिव पद पर निर्वाचित किया गया ।तथा ग्रामीणों ने सहदेव गुप्ता को जीत की बधाई देते हुवे सभी लोगो में ख़ुशी की लहर दिखती नजर आयी ।वही नव निर्वाचित वार्ड सचिव सहदेव गुप्ता ने बताया कि सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनो को निष्ठां पूर्वक जन जन तक पहुचाना मेरा पहला प्राथमिकता होगा ।लोगो के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा ।मौके पर तकनिकी सहायक प्रतिभा त्रिपाठी,  ग्रामकचहरी के पंच गोबर्धन गोंड,मनोज गुप्ता,  धर्मावती देवी जीविका समूहसदस्य, रामाधार ,सुरेश गुप्ता ,मन्नू यादव अरुण गुप्ता ,ओमप्रकाश गुप्ता तथा तमाम ग्रामीण  उपस्थित रहे।
Previous articleभारतीय बीज भंडार के गोदाम में आगजनी में होगी एफआईआर, घटना से लाखों का नुकसान।
Next articleप्रदेश संगठन मंत्री पप्पू गुप्ता ने विधायक रिंकू सिंह को सालगिरह की दी बधाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here