मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
मधेपुरा जिले में एक और कोरोना पोजटिव केस मिलने से सहरसा जिले के सीमावर्ती इलाके में हड़कंप मच गया है। मधेपुरा जिले के बरदाहा गांव में एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। इस कोरोना पॉजिटिव केस को लेकर सहरसा जिला प्रशासन के द्वारा तीन किलोमीटर के रेडियस में पड़ने वाला गांव को सील कर दिया गया है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि मधेपुरा जिला में जो पॉजिटिव मरीज पाया गया है वह बरदाहा गाँव का है। उसके कन्टेनमेंट जॉन में उसके गांव के तीन किलोमीटर के रेडियस में सहरसा जिले सौरबाजार प्रखंड के रामपुर, सत्तर कटैया प्रखंड के आरण एंव बिसनपुर गाँव कन्टेनमेंट जॉन में आ रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में यहां ऐहतीयात के तौर पर तीनों गांव को सील कर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इन गांवों में चहलकदमी नहीं रहेगा और डॉक्टर की टीम बहाल कर दी गई है जो घूम घूम कर रोजाना सर्वे करेगा और जैसे सर्दी खाँसी, बुखार पाए जाएंगे उसको आइसोलेट करके सेम्पल जाँच करवाया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को साफ तौर पर घरों से बाहर निकलने से मना कर दिया गया है घर से बाहर निकलने के लिए जो भी इसेंशियल गुड्स होगा उसे जिला प्रशासन के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा और पब्लिक से अनुरोध है कि इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन को सहयोग करें।