मदरलैंड संवाददाता, सिमरी बख्तियारपुर

सिमरी बख्तियारपुर जिले के वरीय पदाधिकारी के विरुद्ध शोसल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना दो लोगों को मंहगा पड़ गया । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बख्तियारपुर थाना पुलिस ने चकभारो पंचायत के पहाड़पुर बाजार और चकभारो गांव से गुप्त सूचना के आधार दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर सहरसा भेज दिया । वहीं थानाध्यक्ष के ब्यान पर दोनो के विरुद्ध करोना वायरस महामारी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करना डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा  आईटी और महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है । जबकि इनके द्वारा करोना वायरस महामारी 2019 की रोकथाम हेतु दिए गए सरकारी आदेश का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन किया है । वहीं वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि शनिवार को चकभारो पंचायत के पुर्व पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह अपने आईडी से फेसबुक वॉल पर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को करोना से भी ज्यादा खतरनाक बताते हैं पोस्ट किया था और उसी गांव चकभारो के ही समर प्रताप सिंह ने भी अपने फेसबुक आईडी से वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी के उपर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए करोना वायरल से भी ज्यादा खतरनाक बताते हुए पोस्ट कर दिया था । हालांकि इनलोगों अपने फेसबुक पेज से पोस्ट को हटाने को कहा गया था पर यह लोग नहीं माने । उसके बाद सहरसा से पहूंचे टेक्निकल सेल पदाधिकारी मंगलेश कुमार के साथ थानाध्यक्ष रणवीर कुमार , सअनि जितेंद्र पाण्डेय , सअनि अजित कुमार , सअनि अम्बिका प्रसाद और पुलिस बल के साथ चकभारो पंचायत के पहाड़पुर स्थित संजय सिंह के आवास से गिरफ्तार और चकभारो गांव से समर प्रताप सिंह को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया । जिसे न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया ।

Click & Subscribe

Previous articleराशन कार्ड नहीं रखने वाले परिवारों को भी मिलेगा सहयोग कोरोना को मात देने की तैयारी में जुटी जीविका दीदियाँ।
Next articleघर जा रहे युवक की करंट लगने से मौत।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here