मदरलैंड संवाददाता सोनबरसा।
सोनबरसा:- सहरसा जिले के हरेक समस्याओं को लेकर हमेशा संघर्षरत रहने वाले कोशी युवा संगठन के संस्थापक युवा नेता सोहन झा इस महामारी के समय मे भी हमेशा सहरसा जिले वासियों के लिए तत्पर रहते है कोरोना बायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोशी युवा संगठन के संस्थापक सोहन झा के नेतृत्व मे युवाओं द्वारा पुरे जिले भर मे घुम-घुम कर लोगो के बीच कोरोना संक्रमण से जागरुक करते हुए उनके बीच मास्क, साबुन और सेनिटायजर का वितरण किया। इसी कड़ी में सराही वार्ड नं पांच में लोगों के बीच संगठन द्वारा 500 पीस मास्क, डिटॉल साबुन सेनिटायजर का वितरण किया गया। युवा नेता सोहन झा ने बताया की कोरोना जैसे महामारी को फैलने से रोकने का एक ही उपाय है अपने एवं अपने आसपास की सफाई रखना और मास्क से अपने मुँह को ढक कर रखना, अपने हाँथों को समय समय पर धोते रहना, सबसे जरूरी है सोशल डिसटेंस का पालन करना, उन्होंने कहा की ज़िले के कई क्षेत्रों में लोगो को इस संक्रमण के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं है ऐसे क्षेत्रो मे ना ही सोशल डिसटेंस का पालन किया जाता है और ना ही मास्क का उपयोग किया जाता है कई जगह लोगो को संक्रमण के बारे मे पता भी है तो वहाँ ग़रीबी अधिक होने के कारण लोग कोरोना संक्रमण से बचाव मे काम आने वाले ख़ास कर मुँह ढकने के लिए मास्क एवं हाथ धोने के लिए साबुन नहीं ख़रीद पाते है युवा नेता सोहन झा ने कहा की इसलिए हमलोग संगठन के माध्यम से ज़िले के पिछरा इलाक़ा मे जाकर लोगो को इस वैश्विक महामारी से आगाह करते हुए उन्हें संक्रमण से बचाव के तरीक़े बताकर जागरुक करते हुए उनके बीच मास्क, साबुन एवं सेनिटायजर का वितरण करते है ताकी हमारे ज़िला मे संक्रमण नहीं फैले सोहन झा ने कहा की अभी हमारे संगठन का एक ही लक्ष्य है अपने ज़िला को इस महामारी से बचाना। मौके पर रमेश दास, समीर शाहा, रामसागर दास, रणवीर, संजू शर्मा, अमर शर्मा सहित कई मौजूद थे।