मदरलैंड संवाददाता ,सहरसा
वैश्विक महामारी कोरोना वाइरस को लेकर देश में लॉक डाउन जारी है।रोज नए नए मामले सामने आ रहे हैं।अब तक करोना संक्रमण से अछूता रहा बिहार का सहरसा जिला लॉक डाउन के तीसरे फेज में संक्रमित हो गया है। बिहार के सहरसा में दूसरी बार आई संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट में सात कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि हुई है।जिसके बाद प्रेसवार्ता के दौरान जिलापदाधिकारी कौशल कुमार ने जिले में अब तक कुल दस करोना पोजेटिव मरीजों की पुष्टि किया है। जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 मई को मदरसे के बच्चे को लेकर महाराष्ट्र के नन्दूरवार से श्रामिक स्पेशल ट्रेन सहरसा स्टेशन पहुंची थी । जिसमें सहरसा जिले कुल 180 बच्चे आए थे। जिसमें 40 बच्चे का रैंडम सेम्पल लिया गया था । उस 40 बच्चे में से 21 बच्चे का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है । जिसमे अभी तक कुल 10 बच्चे करोना पोजेटिव पाए गए हैं। बाकी का सेंपल जांच रिपोर्ट आना बाकी है। हालांकि 8 मई को जिला पदाधिकारी ने प्रेसवार्ता कर जिले में तीन कोरोना पोजेटिव मरीज की पुष्टि की थी। वहीं दो दिन बाद करोना पोजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। जिन बच्चों में करोना पोजेटिव की पुष्टि हुई है वह सदर थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती, सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के मदनपुर और सोनबरसाराज प्रखंड के सहमौरा गांव रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिसके बाद जिला प्राशासन ने उन इलाकों को शील करने की प्राक्रिया में जुट गई है। इसके साथ ही हाल के दिनों कुछ दुकानो को खोलने की अनुमति दी गई थी उन दूकानों को अगले आदेश तक खोलने के लिए अनुमति को रद कर दी गई है। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग ब्लॉक डॉन के नियमों का पालन करें घर से बाहर ना निकले क्योंकि कोरोना संक्रमित बीमारी तेजी से फैलती जा रही है सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है साथ ही साथ जागरूक होने की भी जरूरत है । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जिले में करना पॉजिटिव लगातार मिलती जा रही है जिसको देखते हुए जिले में पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गई है हर एक चौक पर पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही साथ जिस इलाके में करोना पॉजिटिव मरीज मिले है उस इलाके को सील कर दिया गया है साथ ही साथ वहां पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है ।