मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
सहरसा जिले में फिर कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव केस मिले ‌हैं जिससे कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 64 हो गई है । जिलाधिकारी कौशल कुमार ने अपने बैश्म में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शुक्रवार की रात तीन नए कोरोना पॉजिटिव के केस मिले हैं । एक पहले के केस है जो पुर्व में ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे । जिसे क्वांरैंटाईन सेंटर से निकाल कर सहरसा के आइसोलेशन वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है । अभी तक 1444 सैंपल लिए गए हैं 1401 का रिपोर्ट आ चुका है जिसमें 1316 रिपोर्ट निगेटिव आई है और 64 मरीज का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है । पूर्व में 23 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था जिनका रिपोर्ट निगेटिव आया था। अभी 18 लोग ऐसे थे जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया था और उनका इलाज चल रहा था । अब उनका सेकेंड सैंपल निगेटिव आया है । उन्होंने कोरोना को हराकर विजय प्राप्त कर लिया है वैसे सभी 18 लोगों को भी डिस्चार्ज किया जा रहा है । अभी वर्तमान में जिला में 23 पॉजिटिव केस है जिसमें दो पॉजिटिव मरीजों को भागलपुर बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया है ‌। उसके बाद अब जिले में 21 पॉजिटिव केस रह गए हैं । वहीं उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि आप अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें और लॉकडाउन नियम का पालन करें ‌। अतिआवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकले। घर पर ही रहने से आप और आपका परिवार ज्यादा सुरक्षित है ।

Click & Subscribe

Previous articleएक सप्ताह बीतने के बावजूद भी  पुलिस के हाथ खाली, दिनदहाड़े अनुमंडल मुख्यालय से हुई थी बाइक की चोरी l 
Next articleपूर्व सरपंच के निधन पर दिया शोक संवेदना 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here