मदरलैंड /सहरसा, विनोद सिंह
कोरोना संक्रमण से शुक्रवार की देर रात्रि जिले में एक व्यक्ति की मौत से हड़कंप मच गया है । पिछले तीन माह से अधिक समय में कोरोना संक्रमण से जिले में यह पहली मौत है। कौशल कुमार ने मौत की पुष्टि करते कहा कि शहरी क्षेत्र के वार्ड 35 के रहने वाले एक व्यक्ति की जांच नौ जुलाई की संध्या किया गया था । 10 जुलाई को आए रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था । मरीज को सांस लेने में कठिनाई हो रही थी । जिसे देखते हुए उसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एंबुलेंस से भागलपुर के लिए रेफर 10 जुलाई की देर संध्या किया गया था और बेहतर इलाज हेतु जाने के दौरान ही रास्ते में मरीज की मौत हो गई है । उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रोटोकॉल के तहत मौत की जानकारी परिजनों को देकर मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि मृतक पूर्व से हृदय रोग से पीड़ित थे एवं उनका इलाज चल रहा था । उन्होंने कहा कि मृतक के कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही ससमय जिला प्रशासन ने इलाज प्रारंभ किया । मरीज की स्थिति अच्छा नहीं देख उसे भागलपुर के लिए एंबुलेंस से रेफर किया गया था ।