मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी हैं। इधर सहरसा में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों का बढ़ने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। वहीं रविवार को एक साथ आठ नये कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पोजेटिव आने के बाद पूरे जिला में हड़कम्प मच गया। वहीं आठ नए कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गया है। महाराष्ट्र के नंदूरबार और हरियाणा से आए लोगों में कोरोना पोजेटिव की डीएम ने पुष्टि की है। जिसमें 4 सहरसा 01 ,बेगूसराय 01, सुपौल 01कटिहार जिले के रहने वाले हैं । इससे पूर्व जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 थी । वहीं प्रेसवार्ता के दौरान जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने आठ नए कोरोना पोजेटिव मरीज के साथ कुल 22 कोरोना पोजेटिव मरीजों की पुष्टि किया है साथ ही उन्होंने बताया कि अबतक जिले से कुल 984 सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसमें अबतक 22 लोगों का रिपोर्ट पोजेटिव पाया गया है और 818 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है। बाकी का जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों में 04 सहरसा के 01 बेगूसराय के 01सुपौल के 01कटिहार के और 01खगड़िया जिले के रहने वाले हैं। सभी को स्टेशन से ही कोरंटिन सेन्टर भेजा गया था जिसे अब आइसुलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है जहां उनका समुचित इलाज किया जाएगा।

Click & Subscribe

Previous articleमनीष हत्याकांड का नहीं हो सका खुलासा
Next articleचंडीगढ़ से 409 प्रवासी श्रमिकों को लेकर बेतिया पहुँची श्रमिक स्पेशल ट्रेन। प्राॅपर स्क्रीनिंग एवं चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचाया गया संबंधित क्वारंटाइन सेंटर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here