मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

920 में 775 के आए रिर्पोट , 749 के निगेटिव , 14 पॉजिटिव , अभी 145 के रिर्पोट आनी बाकी 
सहरसा जिले में एक बार फिर तीन कोरोना पोजेटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है । इससे पूर्व जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे । जिससे अब कोरोना मरीजों की आंकड़ों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है । जो तीन नए मरीजों की संख्यां बढ़ी है उसमें दो मरीज नगर परिसद क्षेत्र के सहरसा बस्ती के हैं और एक मरीज कहरा का रहने वाला बताया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्यां में बढ़ोतरी को लेकर लोग काफी डरे सहमें हुए है। वहीं तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने विकास भवन के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान 14 कोरोना पोजेटिव मरीजों की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि 920 सैंपल जाँच के लिए लिया गया था जिसमें 775 का रिपोर्ट आया है । जिसमें 749 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है और 14 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और 145 लोगों का सैंपल अभी पेंडिंग है । जिसका रिपोर्ट आजकल में आ जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि आज के दिन में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं, जिसमें कुल मिलाकर मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है ।  जो तीन पॉजिटिव केस मिले हैं उनको पोलिटेक्निक क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था ।  जिसको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पोजेटिव मरीजों की सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी  इकठ्ठा करने में प्रशासन जुट गई है और उन्होंने उन सभी लोगों को कोरनटाईन सेन्टर में रखने की बात कही है।

Click & Subscribe

Previous articleरोहित हत्याकांड:पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने की घटना स्थल की जाँच
Next articleए बी वी पी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर।तीस यूनिट रक्त हुआ संग्रह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here