मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
जिलाधिकारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिया जानकारी, 2023 में 1743 का रिपोर्ट निगेटिव 136 की रिपोर्ट आनी बाकी
जिले में फिर 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है । जिसे लेकर जिलापदधिकारी कौशल कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पुष्टि की है। वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा कि जिले में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं । जिसमें 12 पूर्व के ही पॉजिटिव केस के पॉजिटिव रिर्पोट आया है और 09 शेष पॉजिटिव केस हैं । इन पॉजिटिव केस मिलने के बाद कल तक 93 था अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर बढ़कर 102 हो गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सोमवार को 51 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया था जो ठीक हो चुके थे और मंगलवार को छह लोगों का दुबारा जॉचोप्रांत नेगेटिव रिपोर्ट आया है जिसे डिस्चार्ज किया जा रहा है । अब तक 57 लोग ठीक हो चुके है । अब तक में कोरोना वायरस के कुल 102 पॉजिटिव में 57 लोग ठीक हो चुके हैं । अब जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस की संख्या 45 है जिनका इलाज कपूरी छात्रावास में चल रहा है । जो सोमवार को मिले 9 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है । अभी तक जिले में 2023 सैंपल लिए गए हैं उसमें 1887 का रिपोर्ट आया है । जिसमें 1743 नेगेटिव है 136 लोगों का रिपोर्ट आनी अभी बाकी है । वह भी आज कल में आ जाएगा । अब जिले में भी कोरोना वायरस के जांच मशीन लगाए गए हैं अब यहां ही कोरोना वायरस हेतु लिए गए सैंपल की जांच किए जाएंगे । प्रतिदिन 25 से 30 सैंपल की जांच की जा सकेगी । जिस दिन सैंपल जाएगी अब उसी दिन जांच रिपोर्ट भी आ जाएगी । हमारा सहरसा वासियों से अपील है कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें । वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क लगाएं भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें । क्योंकि अभी करोना वायरस महामारी समाप्त नहीं हुई है । अनावश्यक अपने घरों से ना निकले आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से निकले। हम लोग जीविका दीदियों के माध्यम से हर पंचायतों को मास्क मुहैया करवा रहे हैं ।