मदरलैंड संवाददाता,
नगरा : प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी ग्राम निवासी उदय नारायण सिंह के पुत्र नागमणि सिंह को खैरा थाना पुलिस के द्वारा सहरसा कोर्ट की नोटिस के आलोक में गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी अनुसार सहरसा फास्ट ट्रैक कोर्ट से सारण जिले के नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी के खिलाफ कुर्की जब्ती एवं गिरफ्तारी का वारंट आया हुआ था जिसमें खैरा थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त बातों की जानकारी देते हुए खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सहरसा फास्ट ट्रैक कोर्ट से अभियुक्त के खिलाफ धारा 399, 402, 120 बी के तहत वारंट था जिसमें उक्त व्यक्ति को गुरुवार के दिन गिरफ्तार किया गया तथा इसे पेशी के लिए सहरसा कोर्ट भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।