सलामी l बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को आड़े हाथों लिया है। बीसीसीआई ने हाल ही में कहा था कि वह रोहित की फिटनेस पर नजर बनाए रखेंगे और अगर वो फिट होते हैं तो उनकी टीम में वापसी होगी। वहीं शास्त्री ने हाल में कहा था कि उनको रोहित के चयन के बारे में जानकारी नहीं है। शास्त्री के इस बयान पर सहवाग ने आपत्ति जतायी है।
शास्त्री के इस बयान पर सहवाग ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ऐसा संभव है कि शास्त्री को रोहित की स्थिती के बारे में ना पता हो। वो अगर चयन समिति के हिस्से नहीं भी हैं, तभी भी चयनकर्ताओं ने उनसे एक या दो दिन पहले जरूर बात की होगी कि उनको क्या लगता है, उनकी फीडबैक ली होगी।’ सहवाग ने आगे कहा, ‘अगर वो चोटिल हो जाते तो उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट ली जा सकती थी, लेकिन उनको टीम इंडिया में जगह ही नहीं दी गई है, यह मेरी समझ से परे है। रोहित ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला, वो प्लेऑफ के मैच खेलने वाला है। वो कह रहा है कि वो फिट है, तो फिर आपने उसे टीम में शामिल क्यों नहीं किया।’
रोहित ने हेमस्ट्रिंग की समस्या के चलते मुंबई के लिए पिछले तीन मैच नहीं खेले थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वो मैदान पर उतरे और उन्होंने बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों की थी। इस बात पर सहवाग ने कहा कि एक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने को तैयार है पर उसे राष्ट्रीय टीम से खेलने के लिए अनफिट बता दिया गया है जबकि वह खिलाड़ी अपने को फिट बता रहा है।