मदरलैंड संवाददाता, भितहाँ
भितहा। पंचायती राज विभाग पटना द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग शुक्रवार को हुआ जिसमें बीडीओ दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिवों की उपस्थित में सुना गया जिसमें पेयजल गली नाली के बारे चर्चा हुई जिसमें बीडीओ ने बताया कि प्रखण्ड अन्तर्गत 89 वार्ड है जिसमे पेयजल सात निश्चय गली नाली 64 वार्ड का कार्य पूर्ण हो गया है जबकि 7 पीएचडी वार्ड पूर्ण हुआ है दोनो मिलकर इकहत्तर वार्ड पूर्ण हुआ है वही बीडीओ ने उपस्थित मुखिया एवं सचिवों को सख्त हिदायत दिया की आपलोग अपने अपने पंचायतो का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करें ,वीडियो कांफ्रेंसिंग के समय सोशल डिस्टेंस का पूर्ण ख्याल रखा गया उपस्थित जनप्रतिधि एवं पंचायत सचिवों से बीडीओ ने अपील किया कि अपने अपने पंचायतो एवं वार्डो में लोगो को जागरूक करते रहना है की कोरोना एक ऐसा संक्रमण वायरस है जिसका एक ही उपाय है सोशल डिस्टेन्स एवं लॉक डाउन का पालन करना ,विशेष जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले अन्यथा अपने घरों के अन्दर ही रहे।