मदरलैंड संवाददाता, चौसा
चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मैं पदस्थापित एएनएम प्रीति कुमारी को योगदान से लेकर आज तक वेतन नही मिला है जिसके कारण परिवार में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गया है मालूम हो कि पटना निवासी सुशील कुमार की पत्नी प्रीति कुमारी मधेपुरा जिला के चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के पद पर पदस्थापित हैं वहीं उसके दो बच्चे एवं पति पटना में रहते हैं इधर 7 महीने से वेतन नहीं मिलने से परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है प्रीति कुमारी ने बताई थी आज से 7 माह पहले चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के पद पर योगदान ली हूं और मेरा सब हेल्थ सेंटर फुलौत से 5 किलोमीटर दूर सपने में है जोकि दियारा इलाका है और अकेले आने जाने में बड़ी परेशानी होती है हर वक्त भय का माहौल बनी रहती है न्यूज़ चैनल पर एक खबर प्रकाशित हुई थी दोनों बच्चे एवं विकलांग पति वेतन नहीं मिलने से दाने-दाने को मोहताज हैं वही अपनी पत्नी के स्थानांतरण के लिए हर जगह प्रेषित किया है लेकिन अभी तक कुछ भी इस दिशा में कार्य नहीं हुआ है वही प्रीति कुमारी ने बताई की वेतन नहीं मिलने से मेरे दोनों बच्चे एवं विकलांग पति मुसीबतों के दौर से गुजर रहे हैं मैं अभी चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं कोरोनावायरस जैसी महामारी अपनी सेवाएं दे रही हूं मालूम हो कि 2 साल पहले एक ट्रेन दुर्घटना में पति सुशील कुमार का बाया हायत एवं पैर कट गया है जिसका इलाज बराबर निजी अस्पताल में चलता है वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रीति कुमारी एएनएम का प्राण नंबर नहीं आया था जिसके कारण उसके वेतन में दिक्कत हुई थी 2 दिन पहले ही प्राण नंबर उसका उपलब्ध हो गया है यथाशीघ्र ही वेतन भुगतान कर दिया जाएगा