कुर्सेला (कटिहार) : कुर्सेला थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर कोसी पुल के समीप बीती संध्या गुप्त सूचना के आधार पर 1 माह से लगभग 7 लाख लागत मूल्य की मकई चोरी कर भागे आरोपी को गिरफ्तार करने में कुर्सेला पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पीड़ित व्यवसायी संतोष कुमार ने बताया कि 2 जून को नवाबगंज से 16 चक्का ट्रक में मकई लोड कर गुजरात भेजा गया था। जिसके बाद तय समय सीमा पर मकई की ट्रक उक्त स्थान पर नहीं पहुंचने को लेकर जब गाड़ी ओनर के नंबर पर फोन लगाया गया तो मोबाइल स्विच ऑफ आया। श्री कुमार ने बताया कि उक्त ट्रक के बाद में लोड हुए ट्रक चालकों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह लोग गंतव्य स्थान तक पहुंच चुके हैं। शक के आधार पर जब ट्रांसपोर्ट वालों से बात की गई तो मकई चोरी होने की बात कहीं गई। कुरसेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि संतोष कुमार के द्वारा 20 जून को घटना के संदर्भ में कुरसेला थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। जिसको लेकर पुलिस लगातार बरामदगी के लिए प्रयास कर रही थी। बीती रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कोसी पुल के समीप ट्रक ओनर धीरज पांडे उम्र लगभग 48 वर्ष घर मालदा थाना शिकारपुर जिला नरकटियागंज को ट्रक सहित गिरफ्तार किया गया है। हालांकि ट्रक में लदे हुए मकई को उक्त ट्रक मालिक के द्वारा कहीं बेच दिया गया है। कुर्सेला पुलिस ने ट्रक जब्त कर धीरज पांडेय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।