मदरलैंड संवाददाता, सिसवन(सीवान)
सिसवन(सीवान) ।सिसवन थाना क्षेत्र चैनपुर ओपी अंतर्गत लौवारी गांव के समीप स्थित हनुमानगढ़ी के पुजारी जोगिन्दर दास शुक्ला उर्फ शुक्ला बाबा के हत्या के मामले में स्थानीय चौकीदार विनोद यादव के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर चोरी और हत्या का मामला दर्ज कर जांच सुरु कर दी है।रामगढ निवासी विनोद चौकीदार ने अपने फर्दबयान मे कहा है कि गुरुवार की सुबह उन्हें ग्रामीणों से मंदिर के पुजारी कि हत्या एवं मंदिर में चोरी की सूचना मिली जिसके बाद मैंने इसकी जानकारी चैनपुर ओपी प्रभारी को फोन कर दी।ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर से छोटी बड़ी मुर्तियां चोरी हुई हैं जिसकी कीमत लगभग चार हजार रुपये होगी तथा मंदिर में बने दो कमरे जिसमें पुजारी रहते थे, का बक्सा खुला था और सामान इधर उधर बिखरे पड़े थे।सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुजारी योगिन्दर दास शुक्ला उर्फ शुक्ला बाबा की हत्या में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। जिसके आधार पर पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जिनमें पुजारी के करीब भी शामिल हैं।ओपी प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की सुबह चार बजे जब पुजारी का शिष्य भुटेली मिश्रा मंदिर पर पहुंचा तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था जबकि हत्या की रात बुधवार को दरवाजा बंद कर पुजारी सोने गए थे। ऐसे में शक है कि दरवाजा किसी परिचित ने ही खोला था।पुलिस मामले की हर विंदू पर जांच कर रही हैं बहुत जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा एवं हत्याकांड मे शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
साधु को दी गई समाधी
मेहंदार के हनुमानगढ़ी में अज्ञात अपराधियों द्वारा मारे गए पुजारी योगिन्दर दास शुक्ला उर्फ शुक्ला बाबा को गुरुवार की शाम मरणोपरांत समाधि दी गई। इस दौरान मेहंदार मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय,आचार्य त्रिलोकीनाथ पांडेय, मेहंदार मंदिर के महंत तारकेश्वर गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से समाधि की प्रक्रिया पूरी कराई। इस दौरान बड़़ी संख्या में श्रद्धालु, पुजारी, महंत और ग्रामीण मौजूद थे।इसके पुर्व चैनपुर ओपी प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर मंदिर परिसर लाया जहां पुजारी के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों श्रधालुओं का तांता लगा रहा उसके बाद समाधि की प्रक्रिया शुरू की गई।
पुजारी के परिवार से पहुँचे चाचा और रिस्तेदार,गांव के लोग रहे मौजूद
हनुमानगढ़ी के मारे गए पुजारी योगिन्दर दास शुक्ला उर्फ शुक्ला बाबा के स्वजन में चाचा और रिस्तेदार उनके अंतिम दर्शन पहुंच जब कि उनके भाई लॉक डाउन के चलते बोकारो से नहीं पहुँच पाएं लेकिन उनके गांव सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव के चार पांच लोग उनके दर्शन को आए थे।
समाधि के वक्त सभी के आंखों में आंसू बहने लगे
जब पुजारी की समाधि दी जा रही थी तब स्थानीय ग्रामीणों, महंत, पुजारियों एवं पुजारी के गांव के लोगों की आंखों से आसुओं कि धारा बहने लगी।हनुमानगढ़ी के बगल के गांव लौवारी के ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी बहुत नेकदिल इंसान थे, पिछले चालीस वर्षों से यही रहकर हनुमानजी की पुजा पाठ करते थे।वे मंदिर में अकेले रहते थे।
लोगों ने की पुजारी हत्याकांड की निंदा
जदयू के वरिष्ठ नेता एवं सांसद पति अजय सिंह, साहिब दरबार सेवा संस्थान के संस्थापक देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी,धार्मिक न्यास परिषद के सचिव कर्नल नरेंद्र नरायण सिंह, शर्मा सिंह, डॉक्टर जयराम यादव, डॉक्टर शंकर गिरी,गोपाल पांडेय ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की।