मदरलैंड संवाददाता, भैरोगंज
बगहा एक प्रखंड के कई अन्य आईसीडीसी केंद्रों पर टी एच आर का वितरण करने की खबर मिली। इसी दौरान प्रखंड के बड़गांव पंचायत अंतर्गत बेलवा केंद्र संख्या 74 पर शनिवार को लाभुकों के बीच पोषाहार एवं टीएचआर वितरण किया गया। इसके दौरान केंद्र संख्या 74 की आंगनबाड़ी सेविका प्रीति कुमारी ने बताया कि देश में फैल रहे कोरोना संक्रमण बीमारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का वितरण कार्य मे खास ख्याल रखते हुए आईसीडीसी के उच्चाधिकारियों के एहतियातन दिशा निर्देश पर लाभुकों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया। जिसका शतप्रतिशत पालन किया गया है। वहीं केंद्र पर सभी लाभुकों को साबुन से हाथ धुला कर हाथ को सेंट्राइज करने के साथ-साथ कोरोना जैसी घातक संक्रमण बीमारी के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही लाभुकों और उनके परिवार को साफ सफाई एवं सतर्क रहते हुए सामाजिक दूरी बनाने की पाठ पढ़ाई गई।