मदरलैंड संवाददाता,

केसरिया:पू/च:।सामाजिक संस्था के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखण्ड के कढान,बैरिया खजुरिया,नगर पंचायत क्षेत्र सहित विभिन्न क्वारेंटाईन सेन्टर पर रह रहे प्रवासी मजदूरों के बीच साबुन व मास्क का वितरण किया।ब्राबो फाउंडेशन के सदस्य सन्नी वाजपेयी व नितेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि फाउंडेशन के एमडी राकेश पांडेय के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।श्री सिंह ने कहा कि सतर्कता सावधानी और जागरुकता ही कोरोना से बचाव का मूल मंत्र हैं। हम खुद को सुरक्षित रखें और सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें तो हम राष्ट्र को भी सुरक्षित रख सकते हैं।मौके पर संजय पांडेय,उपेन्द्र  कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

Click & Subscribe

Previous articleघरों में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाए ईद
Next articleपुराना चावल का चकरा अनुक्रम नहीं किया जाए – अजय कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here