मदरलैंड संवाददाता, गिरिडीह

*गावां /गिरिडीह:- लॉक डाउन 3 के शुरुआती दौर में  गावां प्रशासन की सहयोग से सामाजिक संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा गावां प्रखंड के नीमाडीह, डोमनी, तराई, गोरियांचू, कामता सहित चरकी पंचायत के कई गांवों में 75 जरूरतमंद परिवारों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया। बताया गया कि इस बीच प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी व जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे और सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए लाभुकों को खाद्य सामग्री का पैकेट दिए। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी  व जिला परिषद सदस्य  ने बताया कि सामाजिक संस्था के कार्यकर्ता महामारी की इस विषम परिस्थिति में पूरी तत्परता के साथ लोगों की सहायता कर रहे हैं जो बिल्कुल सराहनीय प्रयास है और इससे पहले भी माल्डा के मुसहरी में भी राहत सामग्री का वितरण किया गया है और प्रखंड के हर पंचायतों में इनके और प्रशासन के प्रयास से किसी भी परिवार को लॉक डाउन की परिस्थिति में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मौके पर उपस्थित सामाजिक संस्था के सहायक परियोजना पदाधिकारी  ने बताया कि गावां प्रखंड में अब तक लगभग 800 गरीब व असहाय परिवारों को प्रशासन व समाजसेवियों की मदद से लाभ पहुंचाया गया है और उनके टीम के द्वारा कोशिश की जा रही है कि भविष्य में भी लोगो की परेशानियों को खत्म किया जा सके और हर संभव मदद पहुंचा सके।

Click & Subscribe

Previous articleसड़क निर्माण में रुकावट बनी बाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व
Next articleमढ़ौरा एसडीओ ने मशरक कोरोना आइसोलेशन सेंटर का किया निरीक्षण, गंदगी देख जताई नाराजगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here